गसी (Syncope ) के लक्षण,कारण,और एलोपैथी व आयुर्वेदिक इलाज।
लक्षण ; ये मर्ज ऐसी औरतों मे देखा गया है जिनके शरीर से खुन ज्यादा निकल गया हो।
जैसे-
- mc के समय खुन का ज्यादा निकलना ।
कभी अचानक कोई सदमा।
- उल्टी, दस्त ज्यादा होने से।
- गसी मे दिमाग़ मे खुन की सपलाई बन्द हो जाती हैं इसलिए इसमें सर को जिस्म से नीचा रखें।
- मुहँ पर पानी की छिंटे मारे, कपडे ढीले कर दे अमोनिया का रब सुंगाये।
एलोपैथी इलाज
A.सांस मे तंगी हो, नब्ज कमजोर, Blood pressure कम हो Dexamethasone या Betnasol injection लगाये।
B. गुलगोस की बोतल लगाये।
C.खुन कही से भी ज्यादा आ रहा हो (नकसीर या mc ) D. स्ट्रेप्टोसिड (Streptocid ) या रिवेसी( ricevi ) का injection लगाये।.
आयुर्वेदिक इलाज
1. दवाउल मस्क
2. खमीरा आबरैसम , हब्बे जवाहर । वगैरह इस्तेमाल करें।
0 Comments